Kumar Vishwas को दरकिनार कर Arvind Kejriwal ने इनको बनाया Rajya Sabha उम्मीदवार | वनइंडिया हिंदी

2018-01-03 565

AAP nominates Sushil Gupta, ND Gupta and Sanjay Singh for Rajya Sabha elections.Deputy CM Manish Sisodia announced the names after a meeting of the party. AAP named a prominent chartered accountant and former president of the Institute of Chartered Accountants of India N D Gupta, businessman and social activist Sushil Gupta and party functionary Sanjay Singh as three nominees for the Rajya Sabha elections. Watch this video for more details.

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सुशील गुप्ता, नारायण दास गुप्ता और संजय सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। आपको बता दें की दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हुई आप की पीएसी बैठक में इन तीनों नामों पर सहमति बनी। बैठक में उपस्थित 9 सदस्यों में 8 ने इन तीनों नामों पर सहमति जतायी। इस ऐलान के साथ ही कुमार विश्वास और आशुतोष के नाम पर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |